Crime Entertainment National

नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को अमेरिका में डबल मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. आलिया पर आरोप हैं कि उसने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है. यह घटना न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में एक दो मंजिला गैराज में हुई, जहां आलिया ने कथित तौर पर आग लगा दी, जिससे दोनों पीड़ितों की दर्दनाक मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज़ ने बताया कि आलिया फाखरी घटना वाले दिन सुबह-सुबह गैरेज पहुंची और ऊपरी मंजिल पर रहने वाले जैकब्स पर चिल्लाई- ‘आज तुम सब मरोगे’. मौके पर मौजूद चश्मदीद ने कहा कि इसके बाद उसने गैराज से धुआं उठता हुआ देखा और अंदर फंसे एक आदमी और लड़की को निकालने की कोशिश की.

भीषण आग की लपटों के बीच किसी तरह अनास्तासिया तो बाहर आ गई, लेकिन जब उसने देखा की जैकब्स अंदर ही है तो वह उसे बचाने के लिए दौड़ते हुए दोबारा गैराज के अंदर चली गई. इस प्रयास में दोनों की मौत हो गई. अटॉर्नी  के मुताबिक, दोनों पीड़ितों की मौत धुएं और आग से जलने के कारण हुई.

वहीं, आरोपी आलिया की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘यकीन नहीं होता कि मेरी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है. उन्होंने बताया कि आलिया को दांतों के इलाज के बाद ओपिओइड की लत लग गई, जिससे उसका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ.

error: Content is protected !!