सुखबीर बादल को अकाल तख्त ने सुनाई सजा, झूठे बर्तन साफ करने होंगे

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। श्री अकाल तख्त साहिब की आज अहम बैठक हुई. इस बैठक में पांच सिंह साहिबानों ने शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को माफी देने के अपराध के खिलाफ सख्त सजा सुनाई. जत्थेदार रघबीर सिंह ने कहा कि सुखबीर बादल को झूठे बर्तन साफ करने होंगे. वह श्री दरबार साहिब के बाहर बरछा लेकर बैठेंगे और उन्हें गले में तख्ती पहननी होगी.

वहीं, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से फक्र ए कौम सम्मान वापस लिया जाएगा. सभी के बयान दर्ज करने के दौरान दौरान सुखबीर सिंह बादल ने राम रहीम को माफी देने की गलती कबूली. इसके साथ बलविंदर सिंह भूंदड़, दलजीत सिंह चीमा, करनैल सिंह पंजोली और गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने आरोपों को नकार दिया. गौरतलब है कि 30 अगस्त को सुखबीर बादल को तनखैया घोषित किया गया था. सुखबीर बादल और 17 पूर्व अकाली मंत्री अकाल तख्त साहिब पर पत्र सौंप कर अपना स्पष्टीकरण सौंप चुके हैं.

error: Content is protected !!