BJP ने महाराष्ट्र के लिए सीतारमण और विजय रूपाणी को नियुक्त किया पर्यवेक्षक

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को भारी बहुमत जीत मिली. विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 10 हो गए हैं,लेकिन अभी तक महायुति गठबंधन सीएम पर के उम्मीदवार का नाम तय नहीं कर पाया है. एकनाथ शिंदे और अजित पवार साफ कर चुके हैं कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी का होगा. बीजेपी तय करेगी किसे सीएम बनाना है. इसी बीच भाजपा ने महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण औऱ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्ष नियुक्त किया.

भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिये विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. अब पर्यवेक्षकों की टीम मुंबई जाएगी और विधायक दल की बैठक में शामिल होगी. उसके बाद ही विधायक दल के नेता के नाम का ऐलान होगा.

वहीं, भाजपा ने घोषणा की है कि नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक 3 दिसंबर को होगी.