गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, आम आदमी को लगा झटका

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिसंबर महीने का आगाज़ बड़े बदलावों के साथ हुआ है. यह नए नियम आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर प्रभाव डाल सकते हैं. सार्वजनिक तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 16.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. अब दिल्ली में यह ₹1818.50 (पहले ₹1802), कोलकाता में ₹1927 (पहले ₹1911.50), मुंबई में ₹1771 (पहले ₹1754.50) और चेन्नई में ₹1980.50 का मिलेगा.

लगातार पांचवें महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है. 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब दिल्ली में ₹1818.50 में मिलेगा. पिछले महीने नवंबर में ही इस सिलेंडर की कीमत में ₹62 की बढ़ोतरी हुई थी. अक्टूबर में यह सिलेंडर ₹1740 में मिल रहा था. यह लगातार पांचवां महीना है, जब तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 1 नवंबर को ₹62 की बढ़ोतरी हुई थी. इससे पहले 1 अक्टूबर को ₹48.50, 1 सितंबर को ₹39 और 1 अगस्त को ₹6.50 की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में इस बार भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इस 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली ₹803.00, कोलकाता  ₹829.00, मुंबई  ₹802.50, चेन्नई  ₹818.50.