Himachal Shimla

प्रदेश सरकार को बस में कर देनी चाहिए मार्शल की नियुक्ति: सुधीर शर्मा

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बस में राहुल गांधी के खिलाफ सुनी जा रही डिबेट पर ड्राइवर और कंडक्टर को जारी नोटिस मामले में पूर्व शहरी विकास मंत्री और धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार रोजाना कुछ न ऐसा काम करती है, जिससे हिमाचल प्रदेश की फ़जीहत राष्ट्रीय स्तर पर होती है। उन्होंने कहा कि बस में ड्राइवर का काम बस चलना है और कंडक्टर का काम टिकट काटना, बस में दोनों अपना काम कर रहे थे। इस बीच अगर कोई यात्री अपने फोन पर डिबेट सुन रहा था, तो ड्राइवर कंडक्टर उसे कैसे रोक सकते थे।

सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार को अगर इतनी चिंता है, तो बस में मार्शल की नियुक्ति कर देनी चाहिए जो लोगों के फोन पर यह देखता रहे की किसके फोन में क्या वीडियो चल रहा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वजह से स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हो चुकी है।

error: Content is protected !!