सुब्रमण्यम स्वामी ने PM Modi को बताया झूठा, बोले-2014 में प्रचार के लिए प्रायश्चित करूंगा

न्यूज़ फ्लिकस भारत। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए उन्हें घेरा है. सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विराट हिंदुस्तान संगम के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश शेट्टी के पोस्ट को री पोस्ट करते हुए लिखा, “मोदी इस बात से नाराज़ हैं कि मैं उनका बीरबल बनने के लिए सहमत नहीं था – जिसने अपने सभी कार्यों के लिए अकबर को जिम्मेदार ठहराया. मैं 2014 में मोदी के लिए प्रचार करने के लिए प्रायश्चित करूंगा. वह कितने झूठे निकले – उदाहरण के लिए, कि वह प्रधान मंत्री के रूप में पहले 15 दिनों में विदेशी बैंकों में जमा सारा काला धन वापस लाएंगे!.

बता दें कि विराट हिंदुस्तान संगम के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश शेट्टी ने राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता से संबंधित मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी पर कोई कार्रवाई नहीं करने और मोदी सरकार द्वारा उन्हें बचाने का आरोप लगाया है. जगदीश शेट्टी के पोस्ट को री पोस्ट करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरा है.