न्यूज़ फ्लिक्स भारत। केरल के वायनाड से उप चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज सांसद पद की शपथ ले ली है. खास बात यह रही कि प्रियंका गांधी ने संविधान की किताब हाथ में लेकर शपथ ली. आपको बता दें वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले, जबकि सीपीआई के उम्मीदवार सत्यम मोकेरी को 2 लाख 11407 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. प्रियंका की जीत के साथ, दशकों में पहली बार, नेहरू-गांधी परिवार के तीन सदस्य- सोनिया, राहुल और प्रियंका- अब संसद सदस्य हैं.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “शपथ ग्रहण समारोह को प्रत्यक्ष रूप से देखना सुखद है. केरल से नवीनतम सांसद, श्रीमती प्रियंका गांधी. वायनाड, केरल और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने में उनकी महान सफलता के लिए शुभकामनाएं! जैसा कि आप देख सकते हैं, उन्होंने केरल की साड़ी पहन रखी है.”
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी को संसद में शपथ लेने और बतौर सांसद अपने नए अध्याय की शुरुआत पर हार्दिक शुभकामनाएँ. उनके नेतृत्व में महिला अधिकारों की आवाज़ प्रखर होगी तथा संविधान का सम्मान और मजबूती से स्थापित होगा. प्रियंका जी का मिशन है – देश के युवाओं, किसानों, वंचितों और शोषित वर्ग को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, उन्हें सशक्त बनाना और उनका हक दिलवाना.