न्यूज़ फ्लिक्स भारत। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बुधवार की सुबह करीब 4 बजे कार और ट्रक में टक्कर होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टर अपनी कार से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इस दौरान कार एक ट्रक से जा टकराई.
यह हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में 196 किलोमीटर के पास हुआ. अधिकारी दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए घटना की जांच कर रहे हैं. वही, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. इस दुर्घटना में सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की मौत हो गई. सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र उपचार के निर्देश दिए.
घटना के बारे में जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनका समुचित इलाज सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
