विनोद तावड़े ने राहुल गांधी, खड़गे और सुप्रिया सुले को भेजा लीगल नोटिस

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान कैश फॉर वोट मामले में बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस में विनोद तावड़े ने आरोप लगया है कि इन नेताओं ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं. अगर ये नेता माफी नहीं मांगते हैं तो इन पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा.

यह विवाद महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले शुरू हुआ, जब नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र के विरार में एक होटल में विनोद तावड़े मौजूद थे. बीवीए के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े एक होटल में पैसे बांट रहे थे. यह घटना मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के एक होटल में हुई, जहां बीवीए के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा किया. चुनाव आयोग ने इस मामले में FIRदर्ज की और आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. इस घटनाक्रम पर कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने गंभीर सवाल उठाए.