अखिलेश यादव ने की ईमानदार मीडिया कर्मियों की तारीफ, BJP ने किया पलटवार

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर संपन्न हुए उपचुनाव को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने समर्थकों, कार्यकर्ताओं और ईमानदार मीडिया कर्मियों की तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, इंडिया गठबंधन-समाजवादी पार्टी की सजगता व सक्रियता से जिस तरह हमारे मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नेताओं, उम्मीदवारों, समस्त पीडीए समाज व कुछ ईमानदार मीडियाकर्मियों ने भाजपा सरकार की चुनावी धांधली का डटकर सामना किया है, उसकी प्रशंसा हर ओर हो रही है. ये सक्रियता आगे भी जारी रहेगी और अपनी सरकार बनाएगी.

उन्होंने आगे कहा, सच तो ये है कि जिस प्रकार भाजपा और उनके संगी-साथियों के चुनावी घपलों से लेकर राजनीतिक हथकंडों तक का लगातार पर्दाफ़ाश हो रहा है, उससे भाजपा का समर्थन करनेवालों की संख्या दिन-पर-दिन गिरती जा रही है. जनता भाजपा को चुनना नहीं चाहती है, इसीलिए भाजपा भ्रष्ट शासन-प्रशासन-प्रचार तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार में बने रहना चाहती है.

उम्मीद है धीरे-धीरे सबको ये समझ आ जाएगा कि चाहे नेता हों या अधिकारी, भाजपा सबको पहले लालच या अन्य किसी दबाव या भावनात्मक रूप से झाँसा देकर गलत काम करवाती है फिर जब वो पकड़े जाते हैं, उनका निलंबन होता है, उनपर मुक़दमा होता है, उनकी नौकरी जाती है या उनको जेल होती है या फिर समाज-परिवार अथवा विभाग में बदनामी होती है तो भाजपा उनसे पल्ला झाड़ लेती है. भाजपाई फँसानेवाले लोग हैं, बचानेवाले नहीं। भाजपा किसीकी सगी नहीं है.

इसीलिए इंडिया गठबंधन-सपा के सभी जागरूक उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नेताओं, समर्थकों व समझदार आम जनता से ये अपील है कि वे डटे रहें, अपने वोट की दिन-रात रक्षा करें व कल मतगणना के लिए पूरी तरह सावधान रहें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें. हम नैतिक रूप से जीत चुके हैं, बस प्रमाणपत्र मिलना बाक़ी है.

ईमानदार मीडियाकर्मियों से भी ये अतिरिक्त अपील है कि वो भी अपने कैमरे और क़लम लेकर मुस्तैदी से डटे रहें और बड़े-बड़े मीडिया चैनलों और उनके पत्रकारों को बताएं कि कोई बड़ा दिखावटी चमक-दमक से नहीं बल्कि अपने ईमानदार काम से होता है. आपकी सत्यनिष्ठा और सकारात्मक सक्रियता ही आपकी सार्थकता है. आपका एक सच सौ झूठों पर भारी साबित होगा. धन्यवाद!

वहीं, सपा प्रमुख की पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटलार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा इस बात का आभास अखिलेश यादव को हो गया है. तो अब बयान और एक्स के माध्यम से राजनीति में सुचिता की बात कर रहे हैं. 2012 में कन्नौज में श्रीमती डिंपल यादव को किस तरह पुलिस-प्रशासन के दुरपयोग से निर्विरोध सांसद बनवाया था प्रदेश और देश को पता है. चुनावों में समाजवादी पार्टी के द्वारा अराजकता-गुंडागर्दी सबके ज़ेहन में है.