गौतम अडाणी पर लगा रिश्वत देने का आरोप, अमेरिका में मामला दर्ज

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अमेरिका में अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी पर भारतीय अधिकारियों को $250 मिलियन (लगभग ₹20,750 करोड़) की रिश्वत देने का गंभीर आरोप लगाया गया है. यह आरोप हाल ही में एक अमेरिकी जांच रिपोर्ट में सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि अडाणी समूह ने अपने व्यावसायिक हितों को सुरक्षित रखने और लाभ बढ़ाने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को भारी रिश्वत दी. 

रिपोर्ट के अनुसार, अडाणी समूह ने कथित तौर पर रिश्वत का उपयोग अपने कॉर्पोरेट परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी दिलाने, कानूनी बाधाओं को हटाने और प्रतिस्पर्धियों को कमजोर करने के लिए किया. यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब अडाणी समूह पहले से ही वित्तीय पारदर्शिता और हेरफेर के आरोपों को लेकर अंतरराष्ट्रीय जांच का सामना कर रहा है.

हालांकि अडाणी समूह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और इसे बेबुनियाद और उनकी छवि खराब करने की साजिश बताया है. समूह ने एक बयान में कहा, “हम सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हैं और ऐसे आरोप हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए जा रहे हैं.” 

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि ये आरोप सही साबित होते हैं, तो इससे अडाणी समूह की अंतरराष्ट्रीय छवि और वित्तीय स्थिरता को गहरा झटका लग सकता है. इस प्रकरण ने भारतीय उद्योग जगत और सरकार के बीच संभावित भ्रष्टाचार पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. 

error: Content is protected !!