JP Nadda का सुक्खू सरकार पर हमला, बोले- सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों का प्रतीक

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ठ्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार, घोटाले और कुप्रबंधन का प्रतीक करार दिया और कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. जेपी नड्डा ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार अपने घोटाले के कारण निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है तथा स्थिति इतनी विकट हो गई है कि सरकारी संपत्तियों की नीलामी की जा रही है.

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दावा किया कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) की विरासत संपत्तियों की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल रही है. नड्डा ने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है और लूट, अराजकता तथा घोटाले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ‘देवभूमि’ को शर्मसार कर दिया तथा उसकी गलत नीतियों के लिए लोग कभी उसे माफ नहीं करेंगे.