मऊगंज में अतिक्रमण हटाने को लेकर दो गुटों में पत्थराव, MLA प्रदीप पटेल गिरफ्तार

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। एमपी के मऊगंज जिले में मंदिर परिसर की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विधायक प्रदीप पटेल अपने समर्थकों के साथ बाउंड्री वाल हटाने के लिए पहुंच गए. बाउंड्री वाल हटाते ही विवाद शुरू हो गया. जमकर पत्थरबाजी हुई. स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आरोप है कि मंदिर की जमीन में मुस्लिमों ने अवैध अतिक्रमण कर बाउंड्री बना ली थी. इसके विरोध में हिंदू संगठन पिछले 3 दिनों से धरना पर बैठा था.

बीजेपी नेता संतोष तिवारी रविवार 17 नवंबर से बाउंड्री वाल हटाने को लेकर धरने पर बैठे थे. संतोष तिवारी का कहना है कि 9 एकड़ जमीन में से 90 फीसदी जमीन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्जा किया हुआ है. विवाद तब शुरू हुआ जब मंगलवार यानी 19 नवंबर को स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल समर्थकों के साथ जेसीबी लेकर पहुंच गए. जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाने की बात सुनते ही मुस्लिम समुदाय के लोग भी पहुंच गए. इस पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों की ओर से पथराव होने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और हल्के बल का प्रयोग किया. पुलिस बल के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर भी मौजूद रहे.

error: Content is protected !!