यूक्रेन ने किया लंबी दूरी की मिसाइल से हमला, रूस ने दी परमाणु हमले की धमकी

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। यूक्रेन ने रूस के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइल से हमला किया है. यूक्रेन का ये हमला अमेरिकी से मिली मंजूरी के बाद देखने को मिला है. लंबी दूरी की मिसाइल का पहली बार इस्तेमाल हुआ है. यूक्रेनी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है.

यह कथित हमला बाइडेन की तरफ से रूस के अंदर हमलों के लिए लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने के दो दिन बाद हुआ है. जिसके बाद परमाणु युद्ध की आशंका काफी बढ़ गई है, क्योंकि बाइडेन की मंजूरी के बाद रूस ने परमाणु बमों के इस्तेमाल को लेकर अपने नियम बदल दिए हैं.

द डेली टेलीग्राफ के अनुसार, रूस की तरफ से दस हज़ार से ज्यादा उत्तर कोरियाई सैनिकों को युद्ध में शामिल किए जाने के बाद बाइडेन ने यूक्रेन को रूस के अंदर अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइलों के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.