केरल में एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर कार चालक पर लगा ₹2.5 लाख का जुर्माना

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। केरल में एक एंबुलेंस को रास्ता न दिए जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक का लाइसेंस रद्द कर दिया. इसके साथ ही उस पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. ये पूरी घटना एंबुलेंस में लगे कैमरे में कैद हो गई. बता दें कि ये घटना 7 नवंबर को केरल के चालाकुडी में हुई थी, जिसमें ड्राइवर ने कथित तौर पर त्रिशूर मेडिकल कॉलेज को जा रही एक एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया था.

वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार मालिक की पहचान की, इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस का रास्ता रोकने, मोटर वाहन अधिनियम द्वारा सशक्त प्राधिकारी के कार्यों के निर्वहन में बाधा डालने और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) नहीं रखने के आरोप में 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया.