न्यूज़ फ्लिक्स भारत। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से खराब हो गई है. मंगलवार की सुबह यहां का AQI 500 तक पहुंच गया. दिल्ली में सोमवार से GRAP-4 लागू हो गया है. वहीं, इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है, साथ ही उन्होंने सवाल किया क्या दिल्ली को देश की राजधानी बने रहना चाहिए.
थरूर से एक्स पर लिखा, दिल्ली आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है, इसका स्तर 4 गुना खतरनाक है और दूसरे सबसे प्रदूषित शहर ढाका से लगभग पांच गुना ज्यादा प्रदूषित है. यह अनुचित है कि हमारी सरकार वर्षों से इस दुःस्वप्न को देख रही है और इसके बारे में कुछ नहीं करती है. मैंने 2015 से सांसदों सहित विशेषज्ञों और हितधारकों के लिए वायु गुणवत्ता गोलमेज सम्मेलन चलाया है, लेकिन पिछले साल इसे छोड़ दिया क्योंकि कुछ भी नहीं बदला और किसी को भी इसकी परवाह नहीं थी. यह शहर नवंबर से जनवरी तक अनिवार्य रूप से रहने योग्य नहीं है और शेष वर्ष में बमुश्किल रहने योग्य है. क्या इसे देश की राजधानी भी रहना चाहिए?