मणिपुर: नदी से बरामद हुई ढाई साल के मासूम और उसकी नानी की सिरकटी लाश

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मणिपुर में मैतेई और कुकी जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. जिरीबाम में मैतेई समुदाय के रिलीफ कैंप में रह रहे लैशाराम हीरोजीत के परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने हीरोजीत के ढाई साल के बेटे की भी निर्मम हत्या कर दी है. हीरोजीत की सास और मासूम बच्चे की सड़ी गली लाश एक नदी के पास बरामद हुई है. हीरोजीत के दो बच्चों, उनकी पत्नी, सास, साली और साली के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. कुकी उग्रवादियों ने बीते दिनों परिवार के 6 सदस्यों को बंधक बना लिया था. इसमें 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे. बाद में इन बच्चों और महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर शव को इधर-उधर फेंक दिया.

वही, शनिवार 16 नवंबर को इस घटना की खबर मिलने के बाद मणिपुर की राजधानी इंफाल में हिंसा भड़क उठी, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सरकारी बंगले पर धावा बोलने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी इस बात पर नाराज हैं कि बचाव अभियान शुरू करने में सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई और सभी बंधकों के मृत पाए जाने की घोषणा होने से पहले अधिकारियों की ओर से कोई संवाद नहीं किया गया.