छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने हमले की योजना बना रहे 8 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से विस्फोटक बरामद किए है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए उसूर-टेकमेटला मार्ग पर आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों को शनिवार को जिला रिजर्व गार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए गए नक्सल-रोधी अभियान के दौरान उसूर व टेकमेटला गांवों के बीच गिरफ्तार किया गया.

सुरक्षाकर्मियों ने जोगा माडवी, देवा सोढ़ी, गुड्डी माडवी, चूला हेमला, सुक्ला सोढ़ी, पायकी मडकम, सुक्का कुंजाम और मल्ला मिदियाम के पास से तीन टिफिन बम, तार और अन्य सामग्री जब्त की. सुरक्षाबलों ने शनिवार को बस्तर क्षेत्र में नक्सल-रोधी अभियान में 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. मुठभेड़ में 3 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे. बता दें कि इस साल अलग-अलग मुठभेड़ में 197 नक्सली मारे गए हैं.