PM MODI को ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित करेगा नाइजीरिया

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। नाइजीरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार ”द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर” से सम्मानित करेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को बताया कि नाइजीरिया की यात्रा पर गए पीएम मोदी को नाइजीरिया के इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी गणमान्य व्यक्ति हैं जिन्हें 1969 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह किसी देश द्वारा पीएम मोदी को दिया जाने वाला 17वां ऐसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार होगा. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में कल नाइजीरिया पहुंचे थे.

वह ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे प्रधानमंत्री के रविवार को नाइजीरिया पहुंचने पर मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को अबुजा शहर की ‘चाबी’ भेंट की. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘‘यह ‘चाबी’ प्रधानमंत्री पर नाइजीरिया के लोगों के विश्वास और उनके प्रति सम्मान को प्रदर्शित करती है.”