दिल्ली के सराय कालेखां ISBT चौक का नाम बदलकर रखा गया बिरसा मुंडा चौक

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महान स्वतंत्रता सेनानी और जननायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार ने दिल्ली के सराय काले खां आईएसबीटी चौक का नाम बदलकर “बिरसा मुंडा चौक” रखने का निर्णय लिया है. इस निर्णय की घोषणा केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की. बिरसा मुंडा ने स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और उन्हें आदिवासी समुदाय में “भगवान” के रूप में सम्मान दिया जाता है. चौक का नाम बदलकर उनकी स्मृति और योगदान को सम्मानित करने का प्रयास किया गया है.

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर देशभर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए बिहार के जमुई पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी राजधानी पटना से करीब 200 किलोमीटर दूर जमुई जिले के एक सुदूर गांव में इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. बता दें कि बिरसा मुंडा महान स्वतंत्रता सेनानी थे और आदिवासी समुदाय के लोग उन्हें प्रेमपूर्वक भगवान का दर्जा देते हैं. उनकी जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाती है.

error: Content is protected !!