न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर पद पर आम आदमी पार्टी के महेश खींची ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार किशन लाल को 3 वोटों से हराया. कुल 265 वोटों में से दो अमान्य घोषित किए गए, जिसमें खींची को 133 और किशन लाल को 130 वोट मिले.
महेश खींची, जो दिल्ली के करोल बाग के देव नगर वार्ड नंबर 84 से पार्षद हैं, दलित समाज से आते हैं और 46 वर्ष के हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है. मेयर बनने के बाद खींची ने उन पार्षदों का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें विजयी बनाया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जैसे संगठन में ही एक साधारण कार्यकर्ता को इतने बड़े पद तक पहुंचने का मौका मिलता है. उन्होंने इस जीत का श्रेय पार्टी नेतृत्व और अरविंद केजरीवाल को दिया. महेश खींची ने वादा किया कि सभी पार्षद मिलकर दिल्ली के विकास के लिए मेहनत करेंगे और इसे एकमात्र उद्देश्य मानेंगे.
खींची ने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इतने बड़े पद पर पहुंचाने का काम सिर्फ आम आदम पार्टी ही कर सकती है. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया बेहद सुचारू रही और विश्वास दिलाया कि सभी पार्षद पूरी मेहनत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य दिल्ली का विकास करना है और वह हम किसी भी कीमत पर करेंगे. बता दें कि दिल्ली मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े थे लेकिन, इसमें से दो वोट अमान्य करार दे दिए गए. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची को 133, जबकि बीजेपी के किशन लाल को 130 वोट मिले.