न्यूज़ फ्लिक्स भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके काम को लेकर बहुत से देश अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है. बता दें कि कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में पीएम मोदी के योगदान भारत और डोमिनिका के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके समर्पण के सम्मान में अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर देने का ऐलान किया है.

डोमिनिका नॉर्थ अमेरिकी महाद्वीप के केरिबियन क्षेत्र में मौजूद एक देश है. इस देश ने कोरोना काल में उनके देश के लिए किए गए पीएम मोदी के कार्यों को देखते हुए उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने का फैसला लिया है. इस सम्मान का नाम डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर है. यह खास सम्मान कोरोना महामारी के दौरान डोमिनिका में उनके योगदान और भारत और डोमिनी के बीच साझेदारी को मजबूत करने के उनके समर्पण को और भी मजबूती देगा.
