न्यूज़ फ्लिक्स भारत। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण के मतदान में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. जिसमें 38 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
जिन 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें 17 जनरल, 20 ST और 6 SC सीटें हैं. वोटिंग के लिए 20,281 जगहों पर कुल 29562 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 5042 शहरी और 24520 बूथ ग्रामीण इलाकों में हैं. 43 में से 29 सीटों को संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है. यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पहले चरण में 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर हैं.
बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो ने 30 सीटों पर जीत हासिल की थी और भाजपा को महज 25 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. वहीं झामुमो-कांग्रेस और राजद गठबंधन ने 47 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया था.