हम जो कहते हैं, करके दिखाते हैंः सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए गए। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल में उसने पैसों के दम पर उनकी सरकार को गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाया, लेकिन उपचुनावों में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर हमारी सरकार ने हिमाचल में अच्छा काम नहीं किया होता, तो कांग्रेस उपचुनावों में फिर से नहीं जीतती और न ही विधानसभा में फिर से 40 सीटें होती।”

कांग्रेस सरकार ने अब तक पांच गारंटियां पूरी कीं

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार लोगों को दी गई सभी गारंटियां पूरी कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने अब तक के अपने कार्यकाल में लोगों को दी 5 गारंटियां पूरी कर दी हैं और बाकी गारंटियों को भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया। “हमने अपनी पहली कैबिनेट में ही पुरानी पेंशन लागू करने का फैसला लिया ताकि पांच सालों में सभी गारंटियां पूरी की जा सकें,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि इससे कर्मचारियों के परिवार में खुशहाली आई है। “पहले जो रिटायर्ड कर्मचारी 5,000 रुपए की पेंशन ले रहे थे, उन्हें अब 50,000 रुपए की पेंशन मिल रही है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में पात्र महिलाओं को 1,500 रुपए का मासिक भत्ता दिया जा रहा है, और स्वरोजगार के लिए 680 करोड़ रुपए की स्टार्टअप योजना भी जारी की गई है। “हिमाचल पहला राज्य है, जो दूध पर भी एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) दे रहा है,” उन्होंने कहा।

मुख्यमंत्री ने जनता से विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने की अपील भी की।