झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेम के करीबी पंकज मिश्रा के ठिकाने पर छापेमारी

न्यूज़ फिल्क्स भारत। झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटिंग में मात्र 8 दिन ही बचें है. इससे पहले ही आज मंगलवार को सीबीआई ने राज्य में अवैध खनन के मामले में छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने राज्य में 16 लोकेशन पर यह कार्यवाही की हैं. यह छापेमारी 1200 करोड़ के अवैध खनन घोटाले में हुई है. इस मामले में सीबीआई ने नवंबर 2023 में कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज किया था.

आज की छापेमारी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेम के करीबी पंकज मिश्रा के ठिकाने पर हुई हैं. इससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि सीबीआई ने छापेमारी में अलग अलग जगह से 50 लाख रुपए और 1किलो सोना बरामद किया हैं. राज्य में चुनावी प्रक्रिया के बीच की गई इस छापेमारी से राज्य में सियाशी हलचल बढ़ गई हैं.

error: Content is protected !!