अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान होने जा रहे हैं. इन चुनावों के बाद अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, इसको लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी में वोटिंग शुरू होने जा रही है. इन चुनावों के बाद ये साफ हो जाएगा कि कमला हैरिस बाजी मारेंगी या फिर डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से कमबैक करेंगे. इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है. अब तक जितने भी सर्वे हुए हैं उन सभी में डेमोक्रेट पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, अमेरिका में कोई भी चुनाव जीते. भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते सिर्फ बेहतर होंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम वाशिंगटन में भ्रष्ट व्यवस्था को हराएंगे. ट्रंप ने कहा, “इस देश के हर नागरिक से मैं आपके वोट का सम्मान मांग रहा हूं. आपके राष्ट्रपति के तौर पर मैं हर दिन अपनी हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा. हम सब मिलकर इस महान देश को बचाएंगे, जिससे हम प्यार करते हैं, हम वाशिंगटन में भ्रष्ट व्यवस्था को हराएंगे.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, मेरा मानना है कि इस देश में ज़्यादातर लोग अच्छे, उदार, ईमानदार और निष्पक्ष हैं – और चाहे वे डेमोक्रेट हों या रिपब्लिकन या स्वतंत्र, वे चाहते हैं कि ये मूल्य उनकी राजनीति में भी दिखाई दें। यही हमें कमला हैरिस और टिम के साथ मिलेगा – दो नेता जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर दिन काम करेंगे.