न्यूज़ फिल्क्स भारत। दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सरकार और पुलिस से दिवाली के दौरान पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंध पर ‘तत्काल’ प्रतिक्रिया मांगी है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में 1 जनवरी 2025 तक के लिए पटाखों पर बैन लगाया है. बैन के बावजूद भी दिवाली पर दिल्ली में आतिशबाजी जम कर हुई थी. जिस कारण दिल्ली में प्रदुषण का स्तर काफी बढ़ गया है.
एससी ने कहा हर साल इस प्रतिबंध की घोषणा की जाती है, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. जिसके परिणामस्वरूप त्योहार के बाद कई दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में हवा जहरीली हो जाती है.
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली में बैन के बावजूद पटाखे जलाए जाने पर नाराजगी जताई. एससी ने सरकार और पुलिस से कहा, अगले साल से इस बैन का पालन सख्ती से हो यह सुनिश्चित किया जाए. बता दें कि, दिवाली के दिन पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं अधिक हुईं थी. एससी ने पंजाब और हरियाणा से भी इस बारे में जवाब मांगा है. साथ ही कोर्ट ने अतिरिक्त फंड की पंजाब की मांग पर 2 सप्ताह में फैसला लेने को कहा है.