श्रीनगर में CRPF बंकर पर बड़ा ग्रेनेड हमला, 12 लोग जख्मी

न्यूज़ फिल्क्स भारत। श्रीनगर में रविवार को बड़ा ग्रेनेड हमला हुआ. अटैक ऑल इंडिया के रेडियो स्टेशन के बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बंकर पर किया गया. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में कम से कम 12 नागरिक जख्मी हुए. आतंकियों ने ग्रेनेड हमला ऐसे वक्त पर किया, जब संडे मार्केट में काफी भीड़भाड़ थी और टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) भी वहीं था. ग्रेनेड इसी सेंटर के पास फेंका गया. ग्रेनेड फटने के बाद इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदार जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

ग्रेनेड अटैक में घायल हुए लोगों को आनन-फानन श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसएमएचएस की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तस्नीम शौकत की ओर से बताया गया, “घायलों में आठ पुरुष और एक महिला हैं. सभी की हालत फिलहाल स्थिर है.” हमले के बाद जांच के लिए कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह को तैनात किया गया है, जबकि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मौके पर भेजा गया.

error: Content is protected !!