6 IAS अधिकारी जाएंगे चुनावी ड्यूटी पर, अन्य अधिकारी संभालेंगे अतिरिक्त कार्यभार, पढ़ें पूरी जानकारी

शिमला, 30 अक्टूबर – महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। विधानसभा की 48 सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान भी हो चुका है। इसके लिए विभिन्न राज्यों से चुनाव कार्य संपन्न कराने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसी क्रम में, हिमाचल प्रदेश से भी 6 IAS अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर भेजे जाएंगे। इनमें IAS गोपाल चंद, केके सरोच, डीसी राणा, राम कुमार गौतम, प्रदीप कुमार ठाकुर, और प्रियंका वर्मा शामिल हैं। इन अधिकारियों के चुनावी कार्यभार के चलते उनके विभागों का अतिरिक्त कार्यभार अन्य IAS अधिकारियों को सौंपा गया है, ताकि विभागों में कार्य प्रभावित न हो। इस बारे में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अधिसूचना जारी की है।

मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 6 IAS अधिकारियों की चुनावी ड्यूटी लगने के बाद, अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जारी आदेश के तहत:

  • राघव शर्मा, जो ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग का जिम्मा देख रहे हैं, को अब CEO एवं MD शिमला स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
  • डॉ. निपुण जिंदल, निदेशक आयुष विभाग, को अब निदेशक नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (TCP) का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
  • अरिंदम चौधरी, विशेष सचिव (MPPP & पावर), को डायरेक्टर एवं विशेष सचिव आपदा प्रबंधन और डायरेक्टर एनवायरनमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
  • रीमा कश्यप, प्रबंध निदेशक HP एग्रो इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन लिमिटेड, को निदेशक खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
  • मनीष कुमार, एडिशनल कंट्रोलर ऑफ स्टोर्स, डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री, को नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
  • रितिका, निदेशक लैंड रिकॉर्ड्स HP शिमला, को शिमला के सेटलमेंट ऑफिसर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

मुख्य सचिव के आदेश से यह सुनिश्चित किया गया है कि विभागों का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।

error: Content is protected !!