नई दिल्ली, 29 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम धन्वंतरि जयंती और नौवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) नई दिल्ली में आयोजित होगा।
भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज का विस्तार करेंगे। इस कदम से वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय को ध्यान में रखे बिना स्वास्थ्य कवरेज प्रदान किया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
प्रधानमंत्री मोदी आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे, जिसमें पंचकर्म अस्पताल, औषधि निर्माण के लिए आयुर्वेदिक फार्मेसी, खेल चिकित्सा इकाई, केंद्रीय पुस्तकालय और 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम शामिल है। इसके अतिरिक्त, वे मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और असम में कई चिकित्सा संस्थानों का उद्घाटन करेंगे।
ईएसआईसी अस्पतालों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री इंदौर में एक ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में नए अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे, जिससे लगभग 55 लाख ईएसआई लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा।
ड्रोन सेवाओं का शुभारंभ
स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए, प्रधानमंत्री 11 तृतीयक स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में ड्रोन सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही, वे एम्स ऋषिकेश से हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं का भी शुभारंभ करेंगे।
यू-विन पोर्टल की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यू-विन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे, जो गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए टीकाकरण प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाएगा। यह पोर्टल स्वास्थ्य पेशेवरों और संस्थानों के लिए एक केंद्रीकृत डेटाबेस के रूप में कार्य करेगा।
योग और प्राकृतिक चिकित्सा पर जोर
प्रधानमंत्री ओडिशा और छत्तीसगढ़ में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के केंद्रीय अनुसंधान संस्थानों की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा, वे मेक इन इंडिया पहल के तहत विभिन्न चिकित्सा उपकरणों और दवाओं के उत्पादन से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रकृति परीक्षण अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री आज देशभर के लिए प्रकृति परीक्षण अभियान भी शुरू करेंगे, जिसका उद्देश्य नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके तहत प्रत्येक राज्य के लिए जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर कार्य योजना तैयार की जाएगी।
इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में की गई इन पहलों को देशवासियों के स्वास्थ्य के प्रति उनकी चिंता और प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है।