दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़े हालात, एंटी-स्मॉग गन की तैनाती

दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालात को नियंत्रित करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने रविवार को आनंद विहार और अन्य क्षेत्रों में पानी का छिड़काव शुरू किया। हवा के रुख में बदलाव के कारण पिछले दो दिनों में राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा गया है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अब खराब श्रेणी में आ गया है, जबकि दो-तीन दिन पहले यह बहुत खराब श्रेणी में था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 255 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 270 था। हालांकि, आनंद विहार, जहांगीरपुरी, मुंडका, वजीरपुर, विवेक विहार और सोनिया विहार जैसे क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है, जबकि अन्य इलाकों में यह खराब श्रेणी में है। नोएडा और गाजियाबाद की हवा भी खराब श्रेणी में मानी गई है।

इस दौरान, यमुना नदी, जो दिल्ली का एक प्रमुख जल स्रोत है, अत्यधिक प्रदूषित हो चुकी है। इसका पानी नहाने या खेतों की सिंचाई के लिए भी उपयोग नहीं किया जा सकता। अक्टूबर-नवंबर का त्योहारी सीजन हर साल सर्दियों के साथ दिल्ली में प्रदूषण की गंभीरता को बढ़ा देता है, और इस बार भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।