NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट, बारामती से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई है । शिवसेना के बाद अब एनसीपी अजित पवार ग्रुप ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए अपनी पहली सूची की घोषणा कर दी है। बीजेपी और शिवसेना के महागठबंधन के सहयोगी अजित पवार गुट ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कुल 38 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। महागठबंधन से एनसीपी अजित पवार गुट ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है।

पहली सूची में सबसे ऊपर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी अध्यक्ष अजीत पवार का नाम है। वह बारामती विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। मैदान में अन्य उम्मीदवार छगन भुजबल (येवला), दिलीप वलसे पाटिल (अंबेगांव) हैं। इससे पहले, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव शिंदे ने भी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। एकनाथ शिंदे कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। सूची में शामिल अन्य उम्मीदवारों में जोगेश्वरी (पूर्व) से मनीषा रवींद्र वायकर, नांदगांव से सुहास द्वारकानाथ कांडे, छत्रपति संभाजीनगर (मध्य) से प्रदीप शिवनारायण जायसवाल और नांदेड़ उत्तर से बालाजी देवीदासराव कल्याणकर शामिल हैं।