संजौली मस्जिद कमेटी को वक्फ बोर्ड ने दी NOC, हटाए जाएंगे तीन फ्लोर

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हिमाचल प्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड ने संजौली मस्जिद कमेटी को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दे दिया है. संजौली मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से मस्जिद के अवैध बताए जा रहे हिस्से को हटाने की अनुमति मांगी थी. संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने कहा कि आज से ही मस्जिद के अवैध बताए जा रहे हिस्से को हटाने का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि संजौली मस्जिद कमेटी ने यह कदम आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए उठाया था और वह अपनी बात पर कायम हैं.

मस्जिद कमेटी को करना है तीन फ्लोर हटाने का काम
संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ के मुताबिक, मस्जिद का मालिकाना हक वक्फ बोर्ड के पास है. ऐसे में उन्होंने इसके लिए वक्फ बोर्ड से अनुमति मांगी थी. अब वक्फ बोर्ड की ओर से संबंध में मंजूरी दे दी गई है.मोहम्मद लतीफ ने कहा कि मस्जिद कमेटी को ही मस्जिद के तीन फ्लोर को हटाने का खर्च उठाना है. इसके लिए न तो वक्फ बोर्ड मदद कर रहा है और न ही राज्य सरकार. ऐसे में वे मुस्लिम समुदाय के कारोबारी से फंडिंग जुटा रहे हैं. हालांकि फंडिंग जुटाने में परेशानी हो रही है, लेकिन वह इस काम को पूरा करेंगे.

नगर निगम आयुक्त की अदालत ने दी है फ्लोर हटाने के निर्देश

गौर हो कि मौजूदा वक्त में मस्जिद में हुए कथित अवैध निर्माण के मामले में नगर निगम आयुक्त की अदालत में सुनवाई चल रही है. बीते 5 अक्टूबर को नगर निगम आयुक्त की अदालत ने मस्जिद के दूसरे, तीसरे और चौथे फ्लोर को हटाने के निर्देश जारी किए थे. इससे पहले मस्जिद कमेटी ने खुद ही नगर निगम आयुक्त के समक्ष मस्जिद के अवैध बताए जा रहे हिस्से को हटाने की पेशकश भी की थी.