न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मुंबई के लोखंडवाला में एक 14 मंजिला इमारत में बुधवार की सुबह आग लगने की खबर है. इस आगजनी की घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. नगर निकाय के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह करीब 8 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि आग अंधेरी इलाके में ‘लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स’ के ‘फोर्थ क्रॉस रोड’ पर स्थित ‘रिया पैलेस बिल्डिंग’ की 10वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट तक सीमित रही. मरने वालों में एक परिवार के दो सदस्य और उनका एक नौकर शामिल हैं. मृतकों की पहचान 74 वर्षीय चंद्रप्रकाश सोनी, 74 वर्षीय कांता सोनी और 42 वर्षीय नौकर के रूप में हुई है. मृतक दंपत्ति का बेटा विदेश में नौकरी करता है. फिलहाल दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग किस वजह से लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है.
पड़ोसियों ने मकान से धुआं निकलता पुलिस को सूचना दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर तीनों लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.