श्रीलंका में बाढ़ से 1 लाख 34 हज़ार लोग प्रभावित, कोलंबो में स्कूल किए गए बंद

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। श्रीलंका में बाढ़ से लगभग 1 लाख 34 हज़ार लोग प्रभावित हो गए हैं. सोमवार को कोलंबो और उपनगरीय क्षेत्रों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, सप्ताहांत में हुई भारी बारिश ने देश के कई हिस्सों में तबाही मचा दी है और यहां घर, खेत तथा सड़कें जलमग्न हो गई हैं. बाढ़ में 3 लोगों के डूबने की खबर हैं.

आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि बारिश और बाढ़ से 240 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और करीब 7 हजार लोगों को वहां से निकाल लिया गया है. अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी है. पीड़ितों को बचाने, खाने और अन्य आवशयक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नौसेना तथा सेना के जवान तैनात हैं.

error: Content is protected !!