रांची में मंत्री के भाई और IAS अधिकारी समेत 20 से अधिक ठिकानों पर ED की रेड

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार सुबह रांची में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान ED ने IAS अधिकारी मनीष रंजन, झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की. इनमें से कई ठिकानों पर छापेमारी अभी भी जारी है.

जानकारी के अनुसार, रांची और धनबाद में पेयजल और स्वच्छता विभाग से जुड़े मामले में ईडी की रेड चल रही है. यह मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला माना जा रहा है. जल विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर हैं और इस विभाग में घोटाला हुआ है, जिसके चलते ईडी ने यह रेड की है.

जानकारी मिल रही है कि इन ठिकानों पर कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं. गौरतलब है कि जल जंगल मिशन में करोड़ों रुप. के घोटाले के मामले में यह छापेमारी की जी रही है. जल जंगल मिशन विभाग के कैशियर संतोष कुमार ने 23 करोड़ की अवैध निकासी की थी. विभाग ने मामला भी दर्ज करवाया था, जिसमें संतोष कुमार जेल में है. झारखंड में जल जीवन मिशन की योजना में कई जिलों में अनियमितताएं की शिकायतें मिल रही हैं. इसको लेकर कुछ जिलों में FIR  भी दर्ज की गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज की गई FIR को आधार बनाया है.