न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वॉइस ऑफ शिमला का खिताब अपने नाम कर चुकी नेहा दीक्षित अब अपनी आवाज का जलवा मायानगरी मुंबई में बिखेरेंगी. नेहा जिला शिमला के क्यारकोटी पंचायत की रहने वाली हैं और इंडियन आइडियल में नजर आएंगी. बता दें कि नेहा ने आरकेएमवी में संगीत का अध्ययन किया. बचपन से ही संगीत के प्रति उनकी गहरी रुचि रही और अपनी इसी रुचि को उन्होंने अपने जीवन का आधार बना लिया. 2015 में संगीत को पूर्ण रूप से अपना लिया.
सूचना के अनुसार, शुरू में बिना किसी गुरु व शिक्षा के शास्त्रीय संगीत में पारंगत स्कूल के कार्यक्रमों में अपने स्वरों का जादू बिखेरती रही हैं. अध्यापकों द्वारा प्रेरित किए जाने पर उनके माता-पिता ने अपनी बिटिया को संगीत में शिक्षा ग्रहण करने की अनुमति दी फिर आरकेएमवी कॉलेज में प्रो. गोपाल भारद्वाज की छत्रछाया में संगीत के गुर सीख स्वयं को तराशा. हिमाचल प्रदेश के साथ मुंबई में कई संगीत ऑडिशन की विजेता रही हैं.