न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अगर आप मेडिकल सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार खबर है. एम्स बिलासपुर ने कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप इस बेहतरीन अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर जल्दी से आवेदन कर सकते हैं.
इस संबंध में एम्स प्रबंधन की ओर से अधिसूचना 7 अक्टूबर को जारी हो गई है. इन पदों के लिए 17 अक्तूबर को इंटरव्यू होंगे. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 14 अक्तूबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एम्स बिलासपुर की ओर से 35 विभागों में ये 123 पद भरे जा रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से गैस्ट्रोलॉजी विभाग, यूरोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक सर्जरी सहित अन्य विभाग शामिल हैं.
आवनेदन शुल्क-
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,180 रुपये है, जिसमें 18% जीएसटी शामिल है.
एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 590 रुपये का शुल्क देना होगा.
वहीं, PwBD (दिव्यांगजन) श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं दोना होगा.
