Air India की फ्लाइट में बम की धमकी,IGI एयरपोर्ट पर करवाई गई सुरक्षित लैंडिंग

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. फ्लाइट AI 657 की आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. एयर इंडिया की फ्लाइट को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया. इसके बाद फ्लाइट को आइसोलेशन बे में रखा गया. फिर 135 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया.

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 14 अक्टूबर को मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला. इसके बाद सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया. सभी यात्री विमान से उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं.

error: Content is protected !!