इजराइल के हवाई हमले में लेबनान में 13 लोगों की मौत 36 घायल

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। इजराइल लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है. शनिवार को इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हैं. जानकारी के अनुसार, माउंट लेबनान के चौफ के बारजा शहर में तीन मंजिला इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. इमारत नष्ट हो गई, जबकि पड़ोसी इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा.

रिपोर्ट के अनुसार इजरायल ने माउंट लेबनान के मैसरा गांव में एक और एक इमारत को निशाना बना कर हवाई हमला किया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. एनएनए ने कहा कि इजरायली वायु सेना ने उत्तरी गवर्नरेट के बटरून जिले में एक नगरपालिका डेयर बिल्ला पर भी हमला किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. इजरायली लड़ाकू विमानों ने शनिवार शाम दक्षिणी नबातिह शहर के वाणिज्यिक बाजार के केंद्र पर हमला किया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए और 30 से अधिक दुकानें नष्ट हो गईं.

error: Content is protected !!