न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य विक्रम सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पुलिस के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में राघोगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. आदित्य विक्रम सिंह, जो गुना और राजगढ़ के पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे हैं, पर पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है. गुना जिले के राघौगढ़ में पुलिस विभाग के ‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान के दौरान राघौगढ़ में उस समय हंगामा हो गया जब वहां कांग्रेस नेता एवं चांचौड़ा के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह के बेटे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह आ पहुंचे. हाथ में सिगरेट लिए आदित्य सिंह ने कार्यक्रम में व्यवधान तो डाला ही साथ ही राघौगढ़ की एसडीओपी दीपा डोंडवे और थाना प्रभारी जुबेर खान से अभद्रता भी की.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें आदित्य विक्रम सिंह को पुलिस के साथ बदतमीजी करते देखा जा सकता है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. राघोगढ़ थाने के अधिकारियों ने बताया कि आदित्य विक्रम सिंह पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और पुलिस से अभद्रता करने के आरोप लगाए गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.