न्यूज़ फ्सिक्स भारत। जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है. राज्य सरकार ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र में जाने से रोक दिया है. जिसके बाद अखिलेश यादव से पहले उनके कार्यकर्ता प्रतिमा लेकर पहुंचे और बीच सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया. वहीं,अखिलेश यादव ने भी बीच सड़क पर माल्यार्पण किया.
अखिलेश यादव के ऐलान को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सभी पुलिसकर्मियों को हाईअलर्ट पर रखा गया है. अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है. उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के अलावा सभी की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. अखिलेश यादव के आवास के बाहर 200 मीटर तक बैरिकेडिंग की गई है.
अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये विनाशकारी सरकार है. जो लोग जेपीएनआईसी को बेचना चाहते हैं. हम हर वर्ष जेपी जयंती मनाएंगे. भाजपा सरकार गूंगी बहरी सरकार है. ये सरकार समाजवादियों को जेपी जयंती नहीं मनाने नहीं दे रही है. आज रामनवमी है और ये लोग हमें त्योहार नहीं मनाने दे रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जेपीएनआईसी को बेच देना चाहती है. साजिश ये है कि विश्व क्लास बिल्डिंग को बेचकर लाभ लेना चाहती है। जो सरकार भेड़ियों से बच्चों को नहीं बचा पा रही है.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद यादव ने कहा कि योगी सरकार समाजवादियों को JPNIC जाने से क्यों रोकना चाहती है? ऐसा क्या कर दिया है, जिसकी वजह से किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. हम तो सिर्फ जयंती पर माल्यार्पण करते, कौन सा उनका ईंट-रेलिंग उठा ले आते हैं. यह सरकार की तानाशाही है.