न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. डुकी जिले में गुरुवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने कोयला खदान में काम करने वाले 20 खनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी और 7 लोग घायल हैं.
पुलिस के अनुसार, बंदूकधारियों ने गुरुवार देर रात डुकी जिले में स्थित कोयला खदान के आसपास रहने वाले लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. बता दें कि अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. वहीं, मृतकों में तीन अफगान नागरिक भी शामिल हैं जबकि चार अफगान घायल हैं. पुलिस अधिकारी हुमायूं खान के अनुसार, गुरुवार देर रात हथियारों से लैस कुछ लोगों ने खदान के आसपास रॉकेट और ग्रेनेड से हमला किया. इसके बाद अफरातफरी मच गई. लोग यहां-वहां भागने लगे तो आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसा दीं.
यह हमला ऐसे समय में हुआ जब पाकिस्तान में जल्द ही सुरक्षा शिखर सम्मेलन (SCO) की बैठक होने वाली है. इसमें तमाम देशों के वीवीआईपी पहुंचेंगे. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इस बैठक में शामिल होंगे. ऐसे में इतने बड़े सम्मेलन से ठीक पहले पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं.