न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली के सीएम आवास को लेकर हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुबह आम आदमी पार्टी बीजेपी पर सीएम आवास पर कब्जा करने का आरोप लगा रही थी. वहीं. दिल्ली के सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अवैध इस्तेमाल के आरोप में सीएम आवास को सील कर दिया है. हाल ही में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस आवास को खाली किया था. इसके बाद इस मामले पर दिल्ली के सीएम ऑफिस की ओर आरोप लगाया गया कि देश के इतिहास में पहली बार सीएम ऑफिस खाली कराया गया.
उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम बुधवार को सीएम आवास को सील करने के लिए पहुंची. मुख्यमंत्री आवास को सील करने का कारण हैंडओवर की प्रक्रिया का पालन नहीं करने को बताया गया है.