संजय सिंह का भाजपा पर आरोप, कहा- CM आवास पर कब्जा करना चाहती है BJP

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दिया. जिसके बाद आतिशी को दिल्ली का सीएम बनाया गया. दिल्ली में तब से शुरू हई सियासत की गर्माहट कम होने का नाम नहीं ले रही है. आतिशी के सीएम बनने के बाद अभी तक उन्हें आवास आवंटित नहीं हुआ है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सासंद संजय सिंह बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं.

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सीएम आवास पर कब्जा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी झूठ और भ्रम फैलाने का काम कर रही है. हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा बीजेपी 27 साल से दिल्ली में चुनाव हार रही है. चुनाव हारने के बाद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया.  हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को तोड़ने का प्रयास किया. उसमें भी फेल हो गए और किसी को तोड़ नहीं पाए तो अब मुख्यमंत्री के आवास पर कब्जा करना चाहते हैं.

संजय सिंह ने कहा कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास खाली किया, तब भी इन्होंने दुष्प्रचार फैलाया. उन्होंने पेपर दिखाते हुए कहा कि यह प्रमाण पत्र है कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है. यह उसका प्रमाण है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी को उस आवास में जाना था लेकिन मुख्यमंत्री होने के बावजूद वह आवास सीएम आतिशी को आवंटित नहीं किया जा रहा है. अब जो चुनाव नहीं जीत पाते और मुख्यमंत्री नहीं बना पाते वह मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाहते हैं.