आज ही हमास ने इजराइल पर किया था हमला, किसको हुआ कितना नुकसान?

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। आज ही के दिन यानी 7 अक्तूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया था. जिसको लेकर पूरे इजराइल में श्रद्धांजलि सभाएं की जा रही हैं. 7 अक्तूबर के दिन हमास ने इजराइल में घुसकर 1200 बेकसूर लोगों की बत्या कर दी थी. यह हमास का इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला था. हमास के आतंकी 250 के करीब इजराइली नागरिकों को बंधख बनाकर अपने साथ ले गए थे. तब से लेकर अब तक इजराइल लगातार हमास पर हमले कर रहा है.

7 अक्तूबर को हमास के द्वारा शुरू की गई जंग से पूरा विश्व तीसरे विश्व युद्ध की दहलीज पर खड़ा हो गया है. ईरान,हमास और हिज्बुल्लाह लगातार इजराइल पर हमले कर रहे हैं. वहीं, इजराइल लेबनान में हमला कर हिज्बुल्लाह के कमांडर नसरल्लाह को खत्म कर चुका है. इजरायल के हमले बिलकुल हाईटेक थे, क्योंकि हमले पेजर और वॉकी-टॉकी के जरिए किए थे, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा. जिसके बाद ईरान ने इजराइल पर मिसालों से बड़ा हमला किया था. अमेरिका इजराइल के साथ है तो वहीं, रूस ईरान के समर्थन में हैं.सात अक्तूबर 2023 को हमले के बाद इजराइल ने मात्र तीन हफ्तों में गाजा पर लगभग 6000 बम गिराए. जंग का अंजाम भी खौफनाक रहा, क्योंकि इसमें इजरायल के भी 700 से ज्यादा जवान मारे गए. दूसरी ओर हमास के करीब 17 हजार आतंकवादी गाजा और 800 लेबनान में मारे गए.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के हमले में अब तक गाजा पट्टी में 80 फीसदी कार्मिशियल सुविधाएं खत्म हो चुकी है. 87 फीसदी स्कूल बिल्डिंग ध्वस्त हो चुकी हैं. गाजा पट्टी में 144,000 से 175,000 इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई है. 36 में महज 17 अस्पताल काम कर रहे हैं. 68 फीसद सड़क नेटवर्क तबाह हो गई है और 68 फीसदी खेती करने लयाक जमीन बंजर हो गई है. आर्थिक नुकसान की बात करें तो गाजा की 81 फीसदी जीडीपी गिर गई है.  2.01 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं. लगभग  20 लाख लोग बेघर है. 85 हजार फलस्तीनी मजदूरों की नौकरी छूट चुकी है.