न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारत में लोगों के लिए रेलवे यात्रा करने का सबसे सस्ता और मुख्य साधन है. हर दिन करोडों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. भारत सरकार रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने और यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2019 को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इसका उद्देश्य यात्रा के दौरान लगने वाले समय को कम करना और यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधा उपल्बध कराना है. 2019 से लेकर 2024 तक पूरे देश के अलग-अलग रूटों पर 54 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
वहीं, वंदे भारत ट्रेनों पर हमलों की खबरें भी आती रहती हैं. वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी का दो दिन में दूसरा मामला सामने आया है. जिला ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन पर पत्थर मारे गए. बताया जा रहा है कि वंदे भारत के दो कोच के शीशों में पत्थर लगने से नुकसान पहुंचा है. शनिवार को ऊना रेलवे स्टेशन से आगे बसाल में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. शनिवार को हुई पत्थरबाजी से 2 शीशे टूट गए थे और 2 कोच के शीशों पर निशान पड़ गए थे. अब मामले की जांच और छानबीन में रेलवे पुलिस जुट गई है.
वहीं, दूसरी और देश भर में रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों को पलटाने की बड़ी साजिश चल रही है. पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई वारदातें सामने आ चुकीं है. अलग-अलग जगहों पर रेलवे ट्रैक पर साइकिल, गैस सिलेंडर, लोहे सरिए सहित बम बरामद किए गए हैं. 8 सितंबर को कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस की पटरी पर सिलेंडर रख दिया गया था. हालांकि ट्रेन से टकरा कर सिलेंडर झाड़ियों में जा गिरा और एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया था. वहीं, 6 अक्तूबर रविवार की देर रात 8 बजे यूपी के रायबरेली में रेलवे क्रॉसिंग पर अराजकतत्वों ने पटरी पर मिट्टी गिरा दी. हालांकि, रायबरेली से रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन की तरफ आ रही पैसेंजर ट्रेन के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी रोक दी और जानकारी आरपीएफ को दी.
गृह मंत्री अमित शाह ने दिए थे साजिश के संकेत
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से ट्रेन हादसों को अंजाम देने की कोशिश की गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसके संकेत देते हुए कहा था कि यह साजिश लंबे समय तक नहीं चलेगी. सरकार जल्द ही 1.10 लाख किलोमीटर रेलवे नेटवर्क की सुरक्षा का खाका तैयार करेगी.
अगस्त में आतंकी फरहतुल्लाह गोरी ने जारी किया था वीडियो
बता दें कि पाकिस्तान से आतंकी फरहतुल्लाह गोरी ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें उसने भारतीय रेल, पाइपलाइन, पुलिस और हिंदू नेताओं को निशाना बनाते हुए ‘फिदायीन जंग’ छेड़ने के लिए उकसाया था. सुरक्षा एजेंसियों को मिले वीडियो में गोरी बता रहा है कि कैसे ट्रेनों में अलग-अलग तरीके से धमाके किए जा सकते हैं. वह इसके लिए प्रेशर कुकर जैसी चीजों से बम बनाने का भी आईडिया दे रहा है. गोरी अभी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की शह पर भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है.