न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत की शुरुआत हिमाचल से हुई थी. इसके बाद हमने कर्नाटक, तेलंगाना जीता और अब हरियाणा की बारी है. इसके बाद हम महाराष्ट्र, झारखंड जीतेंगे. विजय रथ निरंतर आगे बढ़ रहा है. जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन जीतेगा. पीडीपी ने खुद कहा है कि वह समर्थन देगी. कल तक पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए जाएंगे.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था. 1 अक्तूबर को अंतिम चरण के लिए मतदान किया था. वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए एक चरण में 5 अक्तूबर को मतदान हुआ था. जिसके नतीजे 8 अक्तूबर को आएंगे. मतदान संपन्न होने के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है. विभिन्न मीडिया हाउस और एग्जिट पोल एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल में हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को जीत मिलती नजर आ रही है. फिलहाल 8 अक्तूबर को आने नतीजों से तस्वीर साफ होगी की इस चुनावी रण में कौन बाजी मारता है.