जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार को कोर्ट से मिली जमानत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। नौकरी के बदले जमीन के मामले में लालू यादव परिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू परिवार को जमानत दे दी है. कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि उन्हें बिना गिरफ्तार किए ही चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी. इसलिए कोर्ट सभी को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत देती है.

बता दें कि लालू यादव परिवार पर साल 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था और बदले में इन लोगों ने अपनी जमीनें तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और उनके संबंधित कंपनी एक इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दी थीं.

बता दें कि जिस समय ये घोटाला सामने आया उस समय लालू प्रसाद यादव केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे. उन पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहने के दौरान लोगों को रेलवे में नौकरी देने के बदले उनसे जमील ली थी. लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे.