पेंशनर्स एसोसिएशन की सरकार को चेतावनी, मांगे नहीं मानी तो करेंगे प्रदर्शन

न्यूज़ फ्लिक्स भारत,हिमाचल। हिमाचल प्रदेश में वेतन और पेंशन का मुद्दा जोरों से चल रहा है. जिसको लेकर पीएम मोदी सहित तमाम बड़े नेता अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. पिछले महीने वेतन और पेंशन को लेकर प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स ने प्रदर्शन किया था. जिसके बाद अक्तूबर माह में कर्मचारियों का वेतन तो 1 तारीख को आ गया लेकिन सरकार ने पेंशनर्स को 9 तारीख को पेंशन देने की बात कही. जिसके चलते आज शिमला में हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को ज्ञापन दिया. पेंशनर्स ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा और कहा यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी तो मजबूरन प्रदर्शन करना होगा.

पेंशनर्स का कहना है कि अफसर मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं. एक तरफ हर मंच से मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि प्रदेश की आर्थिक स्तिथि ठीक है तो वहीं दूसरी तरफ कह रहे हैं प्रदेश में कोई आर्थिक संकट नहीं है. उन्होंने मंत्री को चेताया की पेंशनर्स में सरकार के प्रति रोष है. जब मुख्यमंत्री कांग्रेस के अध्यक्ष थे उस वक़्त किये वादों की आज पैरवी नहीं कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्मा राम ने कहा कि आज उन्होंने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को ज्ञापन सौपा है. यदि दीपावली तक मांगे नहीं मानी गई तो हर मंत्री का घेराव करेंगे और प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगे.